Related Articles

जयपुर। राजस्थान के इनोवेटर्स अंकित जैन और राधेश अग्रहरि को कृषि विकास और पर्यावरण संरक्षण में किए गए बेहतरीन काम के लिए हनी बी नेटवर्क क्रिएटिविटी एंड इंक्लूसिव इनोवेशन अवॉर्ड्स 2024 से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें दिल्ली में आयोजित समारोह में दिया गया।
फसल अमृत और प्राकृतिक फाइबर का अनोखा आविष्कार
- अंकित जैन, जो ईएफ पॉलीमर के सह-संस्थापक हैं, ने किसानों के लिए “फसल अमृत” नामक उत्पाद बनाया है। यह फसल उत्पादन बढ़ाने और पानी की खपत को कम करने में मदद करता है।
- राधेश अग्रहरि ने चिकन वेस्ट से प्राकृतिक फाइबर का आविष्कार किया है, जो पर्यावरण संरक्षण में अहम भूमिका निभा रहा है। इस नवाचार के लिए उन्हें देश-विदेश में कई संस्थानों ने सम्मानित किया है।
जीआईएएन ने किया चयन
गुजरात ग्रासरूट इनोवेशन ऑग्मेंटेशन नेटवर्क (जीआईएएन) ने दोनों के विचारों को चुना। जमीनी स्तर पर नवाचार के जरिए समाज और पर्यावरण में योगदान देने वाले लोगों के चयन के लिए जीआईएएन ने पूरे भारत में अभियान चलाया।
- देशभर से 2500 आवेदकों ने भाग लिया।
- गहन समीक्षा के बाद 120 विचार शॉर्टलिस्ट किए गए।
- अंतिम मूल्यांकन के बाद 33 नवाचारों का चयन किया गया।
- पुरस्कार समारोह में 15 फाइनलिस्ट को सम्मानित किया गया, जिसमें राजस्थान से केवल अंकित जैन और राधेश अग्रहरि का चयन हुआ।
इन दोनों इनोवेटर्स का काम न केवल राजस्थान बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा बन रहा है।