
अजमेर के नसीराबाद छावनी क्षेत्र से तीन महीने से लापता किशोर का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। उसका सैनिक पिता बेटे की तलाश में हर जगह भटक रहा है। पिता का कहना है कि जब से बेटे को 80 हजार रुपए मांगने का कॉल आया था, वह अवसाद में था और इसके बाद वह बिना बताए कहीं चला गया।