कानपुर न्यूज। उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। पुलिस की परीक्षा में सिर्फ दो नंबर से असफल होने पर एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 22 साल की सृष्टि पिछले पांच साल से इस परीक्षा की तैयारी कर रही थी।
रातभर पढ़ाई के बाद उठाया खौफनाक कदम
बिधनू थाना क्षेत्र की रहने वाली सृष्टि, किसान नागेंद्र सिंह की बड़ी बेटी थी। वह पढ़ाई में काफी होशियार थी और पुलिस में भर्ती होना उसका सपना था। इस बार उसने यूपी पुलिस की परीक्षा दी, लेकिन 21 नवंबर को आए रिजल्ट में वह दो नंबर से असफल हो गई। सामान्य महिला वर्ग में सृष्टि को 203 में से 201 नंबर मिले। यह परिणाम उसके लिए बहुत बड़ा झटका था।
परीक्षा में असफलता के बाद परेशान थी
पिता नागेंद्र सिंह और मां शोभा ने बताया कि रिजल्ट के बाद से सृष्टि बहुत उदास रहने लगी थी। घरवाले उसे बार-बार समझाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह अपनी असफलता को भुला नहीं पा रही थी।
सुबह परिजनों ने देखा शव
घटना वाली रात सृष्टि ने देर रात तक पढ़ाई की। छोटी बहन के सोने के बाद उसने कमरे के दरवाजे पर लगे हुक से दुपट्टे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब परिवारवालों ने उसे इस हालत में देखा तो वे हैरान रह गए।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की। पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
परिजनों का गम
परिवार सृष्टि की इस चौंकाने वाली हरकत से गहरे सदमे में है। उनका कहना है कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि उनकी बेटी ऐसा कदम उठा लेगी। यह घटना प्रतियोगी परीक्षाओं के दबाव और मानसिक तनाव को उजागर करती है।