
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने ऐलान किया है कि अगर दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनती है, तो 400 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दिए गए झूठे मुफ्त बिजली और पानी के वादों के विपरीत, कांग्रेस अपने वादे को पूरा करेगी।