Related Articles
जयपुर में हवामहल से विधायक बालमुकुंद आचार्य शास्त्री नगर थाने पहुंचे और वहां पुलिस अधिकारियों से सवाल किए। विधायक ने थाने में रात के समय अपनी टीम के साथ पहुंचकर थाने के हर कमरे का निरीक्षण किया।
मंगलवार रात करीब 12 बजे विधायक बालमुकुंद आचार्य थाने पहुंचे। उनकी गाड़ी थाने के परिसर में आकर रुकी और वे अपनी टीम के साथ अंदर चले गए। वहां पर संतरी से थाना अधिकारी के बारे में पूछा गया, तो उसने बताया कि वह किसी काम से बाहर गए हैं, जबकि दूसरे पुलिसकर्मी ने कहा कि वह गश्त पर गए हैं।
इसके बाद विधायक थाने के अधिकारियों के ऑफिस में गए, लेकिन वहां कोई नहीं था। वे थानेदार के कमरे में गए, जहां चार पुलिसकर्मी मौजूद थे। विधायक ने उन पुलिसकर्मियों से पूछा, “क्या तुमने दवाई ले रखी है?” इस पर थानेदार कुछ नहीं बोले, लेकिन बाद में कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। विधायक ने फिर कहा, “अगर तुम झूठ बोलोगे तो मैं मशीन लगवा दूंगा, जिससे सब साफ हो जाएगा।”
विधायक ने थाना अधिकारी के बारे में फिर से जानकारी ली और थाने के बाहर महिला पुलिसकर्मी से पूछा। उन्होंने बताया कि थाना अधिकारी ड्यूटी पर हैं, लेकिन परिवार से फोन आने के कारण वह घर गए हैं। विधायक ने कहा कि जो जानकारी उन्हें दी गई थी, वह गलत थी।
इससे पहले भी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने ब्रह्मपुरी, गलता गेट समेत कई थानों का आधी रात को दौरा किया है और सरकारी अस्पतालों में भी निरीक्षण कर चुके हैं।