Breaking News

हनुमान बेनीवाल ने उठाया दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का मुद्दा, गडकरी बोले- गलत काम पर ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

जयपुर: राजस्थान के नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की खामियों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस-वे की वजह से 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें दौसा में अकेले 50 से ज्यादा मौतें हुई हैं।

गडकरी ने किया ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का ऐलान:
केन्द्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक्सप्रेस-वे की गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस एक्सप्रेस-वे को बनाने में 1 लाख करोड़ रुपए खर्च हुए हैं और इसमें कुछ खामियां पाई गई हैं। इन खामियों को ठीक करने के लिए चार ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट किया जा रहा है। गडकरी ने कहा कि अगर ठेकेदार सही काम नहीं करेंगे तो उन्हें सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा एक्सप्रेस-वे की तकनीकी जांच भी की गई थी और इसमें सुधार का काम तीन महीने में पूरा किया जाएगा।

गडकरी का बड़ा बयान:
गडकरी ने कहा कि एक्सप्रेस-वे बनाने में इस्तेमाल की गई तकनीक दुनिया के सबसे बेहतरीन देशों से ली गई है और इसकी 10 साल की गारंटी है। उन्होंने यह भी कहा कि अगले संसद सत्र से पहले देश में कोई टोल नाका नहीं रहेगा, और वाहन मालिकों को सिर्फ उतना ही टोल देना होगा, जितना उन्होंने यात्रा की है।

बेनीवाल ने किया सवाल:
हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में सवाल उठाया कि एक्सप्रेस-वे में खामियों के कारण 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने गडकरी से कार्रवाई और जांच रिपोर्ट की डेडलाइन के बारे में सवाल किया।

गडकरी ने दी यह जानकारी:
गडकरी ने कहा कि उन्हें एक्सप्रेस-वे की खामियों के कारण मौतों की जानकारी नहीं थी, लेकिन इस तरह के हादसे पूरे देश में हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए 40,000 करोड़ रुपए खर्च करने का फैसला किया है।

नेशनल हाईवे की खराब स्थिति:
राजस्थान से गुजर रहे कई नेशनल हाईवे की हालत खराब है। बारिश के बाद अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे और जयपुर-दिल्ली 6 लेन हाईवे समेत कई अन्य हाईवे की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है।

About admin

Check Also

मध्य प्रदेश का बजट कर्ज में डूबा, हर व्यक्ति पर 60,000 रुपये का बोझ

मध्य प्रदेश सरकार ने 2025-26 का बजट पेश किया, जो अब तक का सबसे बड़ा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Channel 009
help Chat?