Related Articles
जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को जयपुर में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम से पहले राजस्थान को केंद्र सरकार से बड़ी सौगात मिली है।
मोदी सरकार ने देशभर में 85 नए केंद्रीय विद्यालयों को मंजूरी दी है, जिनमें से 9 राजस्थान में खोले जाएंगे। फिलहाल, राजस्थान में 73 केंद्रीय विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इन 9 नए स्कूलों के खुलने के बाद राज्य में इनकी संख्या बढ़कर 82 हो जाएगी।
राजस्थान में कहां-कहां खुलेंगे नए केंद्रीय विद्यालय?
- एएफएस फलौदी (जोधपुर)
- बीएसएफ सतराना
- बीएसएफ श्रीकरणपुर (श्रीगंगानगर)
- हिंडौन सिटी (करौली)
- मेड़ता सिटी (नागौर)
- राजसमंद
- राजगढ़ (अलवर)
- भीम (राजसमंद)
- महवा (दौसा)
सार: ये नए विद्यालय राज्य के छात्रों को बेहतर शिक्षा का अवसर प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे से पहले यह फैसला राजस्थान के लिए एक महत्वपूर्ण उपहार माना जा रहा है।