जोधपुर: उद्योगपति गौतम अदाणी अपने परिवार के साथ चार्टर विमान से जोधपुर पहुंचे। वे अपने भाई और अदाणी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश शांतिलाल अदाणी के 60वें जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए यहां आए हैं। यह कार्यक्रम शुक्रवार और शनिवार को जोधपुर के प्रसिद्ध उम्मेद भवन पैलेस में हो रहा है।
उम्मेद भवन पैलेस में गौतम अदाणी और उनके परिवार का राजस्थानी परंपरा से शाही स्वागत किया गया। शुक्रवार को फॉक स्टूडियो डिनर का आयोजन हुआ, जिसमें कई जानी-मानी हस्तियों ने परफॉर्म किया। शनिवार शाम को मूनलाइट सेलिब्रिटी डिनर और केक कटिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में उद्योग और बॉलीवुड से जुड़ी कई प्रमुख हस्तियां भी शिरकत करेंगी, जिनमें बॉलीवुड के म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर शंकर महादेवन भी परफॉर्म करेंगे।
गौरतलब है कि अदाणी हाल ही में जयपुर भी आए थे, जहां उन्होंने यूएस की अदालत में अपने खिलाफ लगे रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोपों पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि अदाणी ग्रुप ने हमेशा अपनी राह में आई बाधाओं को सीढ़ी बना कर सफलता प्राप्त की है।