मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 8 दिसंबर को नवा रायपुर में श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च (SRIMSR) के नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज और हॉस्टल भवन का लोकार्पण किया।
सीएम ने कहा कि प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा को मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक संभाग में सिम्स (Sims) की स्थापना का फैसला लिया गया है। यह कदम स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और सुधार के लिए उठाया गया है।
कार्यक्रम में शामिल गणमान्य
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, भाजपा विधायक इंद्र कुमार साहू, और श्री रविशंकर महाराज मौजूद रहे। मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर, डॉक्टर, और छात्र-छात्राओं ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।
छात्रों को दिलाई शपथ
कॉलेज के डीन डॉ. कुंदन ई. गेडाम ने एमबीबीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले छात्रों को चिकित्सा आचार संहिता की शपथ दिलाई।
सीएम ने चिकित्सा शिक्षा को और अधिक मजबूत बनाने और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का भरोसा दिया।