Related Articles

जयपुर में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का शुभारंभ हुआ। सीएम भजनलाल ने महिलाओं के लिए विशेष सत्र “हर स्टोरीजः एडवांसिंग इन्क्लूजिव सोसायटीज” को संबोधित करते हुए कहा, “महिलाएं आगे बढ़ेंगी, तो देश आगे बढ़ेगा।” उन्होंने राज्य सरकार की ओर से महिलाओं के उत्थान और सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला।
महिलाओं के लिए योजनाएं:
- राज्य सरकार के एक साल पूरा होने पर 1 लाख 25 हजार छात्राओं को साइकिल और 21 हजार छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी।
- महिला निधि बैंक के जरिए स्वयं सहायता समूहों को 100 करोड़ रुपये का ऋण दिया जाएगा।
- 1 लाख “लखपति दीदी” को सम्मानित किया जाएगा।
- 10 हजार समूहों को 15 हजार रुपये प्रति समूह रिवॉल्विंग फंड मिलेगा।
- 1 लाख बच्चों को लाड़ो प्रोत्साहन योजना की पहली किस्त दी जाएगी।
- 200 महिलाओं को नमो ड्रोन दीदी के रूप में सम्मानित किया जाएगा।
संकल्प पत्र के वादे पूरे:
मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने अपने वादे के अनुसार 450 रुपये में महिलाओं को गैस सिलेंडर देना शुरू किया है। अब 1 साल पूरा होने पर 20 हजार महिलाओं को यह सुविधा दी जाएगी।
दीया कुमारी ने जताया आभार:
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सीएम का धन्यवाद देते हुए कहा कि “राइजिंग राजस्थान समिट निवेशकों के लिए स्वर्णिम अवसर है।” उन्होंने राजस्थान की महान महिलाओं जैसे अमृतादेवी और पन्नाधाय को प्रेरणा बताते हुए महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन देने की अपील की।
महिला उद्यमियों की प्रेरणादायक कहानियां:
- असेवारे फिन्टेच सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की सीईओ निमिषा वडक्कन ने अपने स्टार्टअप के जरिए महिलाओं की भागीदारी और बैंकिंग सेवाओं की पहुंच बढ़ाने पर चर्चा की।
- जिंदल एसडब्ल्यू लिमिटेड की मैनेजिंग डायरेक्टर मीनू जिंदल ने समावेशी विकास पर बल दिया।
- ओमान क्रिकेट मार्केटिंग की ऋचा शर्मा ने भी अपने विचार रखे।
सत्र का समापन:
महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव महेन्द्र सोनी ने “हर स्टोरीजः एडवांसिंग इन्क्लूजिव सोसायटीज” पर प्रस्तुति दी। सत्र के अंत में रूमझुम चटर्जी ने आभार व्यक्त किया।