Related Articles
जयपुर। पर्यटन सिर्फ व्यवसाय नहीं, बल्कि संस्कृति और अनुभव साझा करने का माध्यम है। राजस्थान सरकार का लक्ष्य है कि राज्य में आने वाले पर्यटक बार-बार राजस्थान घूमने आएं। इसके लिए नए पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने और सुविधाओं का विस्तार करने पर ध्यान दिया जाएगा।
राइजिंग राजस्थान समिट में हुआ ऐलान:
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जयपुर के सीतापुरा जेईसीसी परिसर में सोमवार को “राइजिंग राजस्थान” समिट (9-10-11 दिसंबर 2024) के दौरान “एम्ब्रेसिंग डायवर्सिटी-प्रमोटिंग इनक्लूसिव टूरिज्म” सत्र में यह बात कही। कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर:
दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान को दुनिया का पसंदीदा पर्यटन स्थल बनाने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार पर्यटन के प्रचार-प्रसार के लिए मार्केटिंग, ब्रांडिंग और नई टेक्नोलॉजी पर विशेष ध्यान दे रही है।
नवाचार और विकास पर जोर:
दिया कुमारी ने कहा कि राइजिंग राजस्थान जैसे आयोजन केवल इवेंट नहीं हैं, बल्कि यह राज्य के विकास की दिशा में निरंतर आगे बढ़ने की प्रक्रिया का हिस्सा हैं। उन्होंने सभी निवेशकों, ट्रेवल ब्लॉगर्स, राइटर्स और पर्यटन से जुड़े लोगों से राज्य को पर्यटन के क्षेत्र में आगे बढ़ाने में सहयोग करने की अपील की।
सरकार का संदेश:
राज्य सरकार का प्रयास है कि राजस्थान पर्यटन का ऐसा अनुभव दे, जो लोगों को बार-बार यहां आने के लिए प्रेरित करे। इसके लिए टेक्नोलॉजी, ब्रांडिंग और सुविधाओं के विकास पर काम किया जाएगा।