Related Articles
अजमेर के घूघरा स्थित प्रदेश की एकमात्र हाई सिक्योरिटी जेल में सुरक्षा में एक बार फिर सेंध लगी है। सोमवार सुबह सफाई के दौरान जेल के मुख्य दीवार के पास एक संदिग्ध ड्रोन मिला, जिससे जेल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने ड्रोन को जब्त कर विशेषज्ञ से जांच करवाई, जिन्होंने इसे ‘बेबी ड्रोन’ बताया। हालांकि, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इसे गंभीरता से ले रही हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना का विवरण
जेल में सफाईकर्मी ने मुख्य दीवार के पास संदिग्ध वस्तु देखी और इसकी सूचना जेल अधीक्षक पारस जांगिड़ को दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ड्रोन को जब्त किया। पुलिस उप अधीक्षक और सिविल लाइंस थानाप्रभारी भी घटनास्थल पर पहुंचे।
हाई सिक्योरिटी जेल में सजा काट रहे अपराधी
इस जेल में प्रदेशभर के कुख्यात अपराधी बंद हैं, जिनमें लॉरेन्स विश्नोई और आनंदपाल गैंग के सदस्य भी शामिल हैं। यहां करीब 145 से ज्यादा हार्डकोर अपराधी सजा काट रहे हैं।
पुलिस जांच में क्या सामने आया
पुलिस ने ड्रोन की जांच की और पाया कि उसमें कोई कैमरा या आपत्तिजनक सामग्री नहीं थी। पुलिस का मानना है कि यह ड्रोन आसपास की कॉलोनी से उड़ाकर जेल परिसर में गिराया गया था। फिलहाल, ड्रोन पर किसी ने दावा नहीं किया है और पुलिस इसकी जांच कर रही है।