
राजस्थान में शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए एक शानदार अवसर है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने वरिष्ठ अध्यापक (Senior Teacher) के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के तहत आठ अलग-अलग विषयों के लिए शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया 26 दिसंबर से शुरू होगी और उम्मीदवार 24 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन रजिस्टर्ड वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के माध्यम से किए जा सकते हैं।