Related Articles
झांसी में NIA टीम को घेरकर मुफ्ती को छुड़ाया
उत्तर प्रदेश के झांसी में NIA की टीम को एक बड़ी घटना का सामना करना पड़ा। टीम ने देर रात शहर काजी के भतीजे मुफ्ती खालिद नदवी के घर पर छापेमारी की। इस दौरान NIA की टीम को जब मुफ्ती को हिरासत में लेकर बाहर निकाला, तो समर्थकों ने विरोध किया और मुफ्ती खालिद नदवी को छुड़ा लिया।
एनआईए टीम का विरोध और भीड़ का आक्रोश
एनआईए टीम रात करीब 2:30 बजे यूपी एटीएस के साथ मुफ्ती के घर पहुंची और 8 घंटे की पूछताछ की। इसके बाद जब टीम ने मुफ्ती को गिरफ्तार करने की कोशिश की, तो उनका विरोध शुरू हो गया। धीरे-धीरे 100 से ज्यादा लोग जुट गए और उन्होंने NIA टीम से बहस के बाद मुफ्ती को छुडाकर अपनी गिरफ्त में ले लिया। पुलिस और एनआईए की टीम ने लोगों को खदेड़ने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहे। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के सलीम बाग के पास हुई।
मुफ्ती खालिद नदवी का प्रोफेशन
मुफ्ती खालिद शहर काजी के भतीजे हैं और एक मदरसा में टीचर के तौर पर काम करते हैं। वे ऑनलाइन क्लास भी लेते हैं और विदेशों में लोगों को पढ़ाते हैं। NIA की टीम उनके घर फंडिंग की जांच करने पहुंची थी।