Related Articles
राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन आज अजमेर में
भजनलाल सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर आज अजमेर में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 70 लाख किसानों के खातों में 1000-1000 रुपए की दूसरी किस्त जारी करेंगे। इस योजना पर सरकार का करीब 700 करोड़ रुपए का खर्च होगा।
मंगला पशु बीमा योजना की शुरुआत
मुख्यमंत्री इस मौके पर मंगला पशु बीमा योजना की शुरुआत करेंगे और विभिन्न योजनाओं में 96 करोड़ रुपए का अनुदान जारी करेंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।
मुख्यमंत्री की नई सौगातें
- 1 हजार नए डेयरी बूथ और 200 नए बल्क मिल्क कूलर की शुरुआत।
- दुग्ध उत्पादक संबल योजना के तहत 200 करोड़ रुपए सीधे खातों में हस्तांतरित होंगे।
- ग्रामीण महिलाओं के लिए दुग्ध उत्पादक केंद्र खुलेंगे।
मुख्य घोषणाएं और योजनाएं
- कुसुम-बी योजना: 15,000 मकानों के लिए सोलर पंप और 800 सोलर ऊर्जा आधारित पंपों की स्थापना पर 372 करोड़ रुपए का अनुदान।
- कृषि अध्ययन: 10,000 छात्राओं को 22 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि।
- गोदाम निर्माण: 100 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में गोदाम निर्माण के लिए किस्त जारी।
- गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना: 20,000 गोपालक परिवारों को 1 लाख रुपए तक ब्याज मुक्त ऋण।
- पशुपालकों को अनुदान: सवा तीन लाख पशुपालकों को 5 रुपए प्रति लीटर अनुदान।
- गोशालाओं के लिए मशीनें: 100 गोशालाओं को रियायती दर पर गो-काष्ठ मशीन।
- एग्री स्टेट पोर्टल: किसानों के पंजीकरण के लिए पोर्टल की शुरुआत।
- जमाबंदी ऑनलाइन: चार तहसीलों की जमाबंदियां ऑनलाइन होंगी।
मुख्यमंत्री का संबोधन
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा, जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत सहित अन्य मंत्री और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री किसानों और पशुपालकों के लिए नई योजनाओं की घोषणाएं करेंगे।