Related Articles
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) से जुड़े एक आतंकी साजिश के मामले में बरेली जिले के मीरगंज क्षेत्र के सैंजना गांव में गुरुवार रात छापेमारी की।
पूरा मामला
एनआईए की टीम ने मीरगंज के सैंजना गांव में दो युवकों को हिरासत में लिया और लगभग एक घंटे तक उनसे पूछताछ की। इस दौरान उनके घरों से कुछ दस्तावेज जब्त किए गए।
हाल ही में एनआईए ने जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य शेख सुल्तान सलाह उद्दीन उर्फ अयूबी को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद एनआईए उन लोगों की तलाश में जुटी हुई है जो उसके साथी हो सकते हैं। इसी के चलते यह छापेमारी की गई।
तलाशी और पूछताछ
पूछताछ के दौरान, एनआईए टीम ने युवकों के घरों की तलाशी ली और उनके मोबाइल फोन की भी जांच की। गांव में किसी भी व्यक्ति को घटना स्थल के पास जाने की अनुमति नहीं दी गई। पूछताछ के बाद युवकों को छोड़ दिया गया, लेकिन उनके घरों से जब्त दस्तावेजों को लेकर टीम वापस लौटी।
एनआईए ने बरेली पहुंचकर स्थानीय प्रशासन और पुलिस से संपर्क किया और गवाह के रूप में प्रशासनिक कर्मचारियों को साथ लिया। सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था।