Related Articles

केंद्र सरकार की पीएम सूर्य घर योजना के तहत 3 किलोवाट तक के रूफटॉप सोलर प्लांट पर 78 हजार रुपए की सब्सिडी दी जा रही है। लेकिन अब इन प्लांट्स की लागत में 7 से 8 हजार रुपए की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे जनता पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
चीन ने घटाया टैक्स रिबेट
चीन ने पीवी मटेरियल (सोलर प्लेट और सेल) पर एक्सपोर्ट टैक्स रिबेट को 13% से घटाकर 9% कर दिया है। इसका सीधा असर सोलर प्लांट की लागत पर पड़ेगा।
- कॉपर के दाम बढ़े: कॉपर की कीमतों में भी इजाफा हुआ है।
- ग्लास पर शुल्क: चीन से आयात किए जाने वाले सोलर ग्लास पर राजस्थान सरकार ने 677 रुपए प्रति मीट्रिक टन का शुल्क लगाया है।
सोलर ऊर्जा को बढ़ावा, लेकिन लागत बढ़ी
जोधपुर सहित राजस्थान में रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने का सकारात्मक माहौल है। जोधपुर सोलर सोसाइटी के संरक्षक रामचंद्र चौधरी और अध्यक्ष ओंकार सिंह राजपुरोहित का कहना है कि सरकार को रियायतें देकर इसे और प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि राज्य बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर बन सके।
योजना का असर
- लागत: 3 किलोवाट प्लांट की मौजूदा लागत लगभग 2 लाख रुपए है।
- सब्सिडी के बाद: सरकार की सब्सिडी के बावजूद, अब उपभोक्ताओं को 7-8 हजार रुपए अतिरिक्त खर्च करने होंगे।
बढ़ती डिमांड और बढ़ते दाम
- डिमांड में इजाफा: पीएम सूर्य घर योजना और किसान कुसुम योजना के तहत सौर ऊर्जा में बड़ी रुचि दिखाई जा रही है।
- 700 मेगावाट के नए कनेक्शन: आगामी समय में 700 मेगावाट से अधिक के नए कनेक्शन लगने वाले हैं।
- दरें बढ़ीं: बढ़ती डिमांड के साथ सोलर प्लांट की लागत भी बढ़ गई है।
सरकार को बढ़ी हुई लागत का बोझ कम करने के लिए अतिरिक्त कदम उठाने की जरूरत है ताकि ग्रीन एनर्जी मिशन में रुकावट न आए।