प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को दिल्ली जल बोर्ड केस में पहली चार्जशीट दाखिल की है। इसमें एक कंपनी और 4 लोगों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि दिल्ली जल बोर्ड ने ठेका देने में भ्रष्टाचार किया। इस घूस की रकम को आम आदमी पार्टी को इलेक्शन फंड के तौर पर दी गई थी।
यह ED की पहली चार्जशीट है जो दिल्ली जल बोर्ड केस में दाखिल की गई है। इसे दिल्ली की स्पेशल प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्डरिंग एक्ट (PMLA) कोर्ट में पेश किया गया है। चार्जशीट में जल बोर्ड के पूर्व इंजीनियर जगदीश कुमार अरोड़ा, कॉन्ट्रेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल, NBCC इंडिया लिमिटेड कंपनी के पूर्व जनरल मैनेजर डीके मित्तल, NKG इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड और तेजिंदर सिंह को आरोपी बनाया गया है।