Related Articles
मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश के बीच चंबल नदी पर बना नया पुल लगभग एक साल पहले पूरा हो चुका था, लेकिन यहां आवागमन शुरू होने में अभी कुछ और समय लगेगा। भिंड के पास स्थित अटेरघाट पर बने इस पुल से भिंड और यूपी के बाह के बीच की दूरी 25 किमी कम हो जाएगी, लेकिन फिलहाल लोग इसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं।
पुल के पास 400 मीटर लंबा संपर्क पुल बनाना बाकी है, जिससे यहां यातायात शुरू होगा। फिलहाल, एमपी सीमा में पुल तक पहुंचने का रास्ता ठीक नहीं है, और यूपी सीमा में तो संपर्क रोड ही नहीं है, जिसके कारण पुल से आवागमन संभव नहीं हो पा रहा है।
इस पुल के बनने के बाद से कुछ लोग अवैध रूप से हल्के वाहन लेकर पुल का इस्तेमाल कर रहे थे, लेकिन अब सेतु निगम ने रास्ते को खुदवाकर इसे बंद कर दिया है। इसके बावजूद, कुछ बाइक सवार पैदल रास्ते से निकलने की कोशिश कर रहे हैं, जो खतरनाक हो सकता है।
अटेर क्षेत्र के लोग जो छोटे व्यापार और रिश्तेदारी के कारण यूपी से जुड़ी गतिविधियों में भाग लेते हैं, उन्हें खासा मुश्किल हो रही है। वे पैदल चलकर पुल तक पहुंचते हैं और फिर वहां से टमटम लेकर यूपी जाते हैं।
जल्द ही जनवरी में अस्थाई आवागमन भी बंद कर दिया जाएगा, और नया संपर्क पुल बनने के बाद पुल का उपयोग 2026 तक शुरू हो सकता है। नया 400 मीटर का संपर्क पुल करीब 43 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा, और इसके निर्माण के लिए जनवरी में शिलान्यास हो सकता है।
फैक्ट्स:
- चंबल का नया पुल 120 करोड़ रुपए की लागत से बना है।
- पुल की लंबाई 900 मीटर से ज्यादा है।
- पुल एक साल पहले बनकर तैयार हुआ था।
- 25 किमी की दूरी घटेगी भिंड से बाह की।
- 400 मीटर का नया संपर्क पुल बनेगा, जिसकी लागत 43 करोड़ रुपए होगी।
- संपर्क पुल बनने में 18-20 माह का समय लगेगा।