
अंबिकापुर: भाजपा नेता और पार्षद मधुसूदन शुक्ला ने नगर निगम अंबिकापुर की कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अमृत मिशन योजना के तहत केंद्र से मिले 106 करोड़ रुपये का दुरुपयोग किया है। शुक्ला ने आरोप लगाया कि शहर में पानी की किल्लत बनी हुई है, जबकि योजना के लिए दी गई राशि का सही इस्तेमाल नहीं हुआ है। पाइपलाइन भी ठीक से बिछाई नहीं गई है और अधिकतर राशि का बंदरबांट किया गया है।