बीना: नगर पालिका सिविल अस्पताल परिसर में नया सुलभ कॉम्प्लेक्स बना रही है, जिसके लिए गुरुवार को भूमिपूजन कार्यक्रम हुआ। जबकि पहले से ही एक सुलभ कॉम्प्लेक्स वहां मौजूद है, जिसे मामूली मरम्मत कर चालू किया जा सकता था। इसके बावजूद लाखों रुपये खर्च कर नया निर्माण किया जा रहा है।
पुराना कॉम्प्लेक्स मरम्मत से हो सकता था ठीक
सिविल अस्पताल में पहले से मौजूद सुलभ कॉम्प्लेक्स की छत कुछ समय पहले जर्जर हो गई थी, जिसे दो से ढाई लाख रुपये की लागत में मरम्मत कर ठीक किया जा सकता था। लेकिन इसके बजाय 14 लाख 85 हजार रुपये की लागत से नया कॉम्प्लेक्स बनवाया जा रहा है।
अस्पताल शिफ्ट होने पर कॉम्प्लेक्स होगा बेकार
सिविल अस्पताल को जल्द ही आगासौद रोड पर शिफ्ट किया जाना है। ऐसे में वर्तमान परिसर में नया सुलभ कॉम्प्लेक्स बनाना बेकार साबित होगा। अगर अस्पताल की जमीन मंडी प्रबंधन को सौंपी जाती है, तो इस नए कॉम्प्लेक्स को तोड़ना पड़ेगा, जिससे 14 लाख रुपये बर्बाद हो जाएंगे।
कार्यक्रम में भीड़ बढ़ाने के लिए बुलाए गए कर्मचारी
सिविल अस्पताल के भूमिपूजन कार्यक्रम में कम भीड़ होने की वजह से नगर पालिका के कर्मचारियों को बुलाया गया। इस दौरान नगर पालिका में काम कराने आए लोग परेशान होते रहे।
पहले बिजली कंपनी प्रांगण में बनना था कॉम्प्लेक्स
यह सुलभ कॉम्प्लेक्स पहले शास्त्री वार्ड के बिजली कंपनी प्रांगण में बनाया जाना था, लेकिन किसी कारणवश इसे सिविल अस्पताल परिसर में शिफ्ट कर दिया गया।
नगर पालिका अधिकारियों पर बिना योजना के काम कराने और फिजूल खर्च करने के आरोप लग रहे हैं, जिससे जनता में नाराजगी है।