Related Articles
जैतसर। दिल्ली सरायरोहिल्ला सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी में इंजन की पावर में तकनीकी खराबी आने के कारण शुक्रवार को यह रेलगाड़ी जैतसर रेलवे स्टेशन पर करीब आधे घंटे तक अटक गई। इस कारण बीकानेर जाने वाले यात्री परेशान हो गए। इसके साथ ही रेलवे क्रॉसिंग बंद होने से यातायात भी जाम हो गया और वाहन चालक भी परेशान हुए।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली सरायरोहिल्ला से बीकानेर जा रही सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी शुक्रवार दोपहर 12:45 बजे जैतसर स्टेशन पहुंची। पावर फेल होने के बाद यह गाड़ी करीब 25 मिनट तक रेलवे ट्रैक पर रुकी रही। इसके बाद रेलवे कंट्रोल रूम को सूचित किया गया और यह रेलगाड़ी लगभग 13:10 बजे तक वहीं रुकी रही। इस दौरान जैतसर और आसपास की रेलवे क्रॉसिंग आधे घंटे तक बंद रही, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गई और मुख्य बाजार में जाम लग गया।
कुछ वाहन चालक रेलवे क्रॉसिंग से निकलने के लिए ट्रैक के ऊपर से और नीचे से भी गुजरने लगे, जिससे अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद रेलकर्मियों ने लोगों को रोका और रेलगाड़ी को धीरे-धीरे सूरतगढ़ के लिए रवाना किया। रेलवे क्रॉसिंग खुलने के बाद यातायात व्यवस्था सुचारू हो सकी।
जाम की समस्या को हल करने के लिए भारी वाहनों और ट्रकों को सरूपसर से डायवर्ट किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि जैतसर में बाईपास सड़क मार्ग नहीं होने के कारण अक्सर ऐसी परेशानियाँ उत्पन्न होती हैं।