भोपाल, मध्यप्रदेश: राजधानी भोपाल के कलेक्ट्रेट परिसर में एक बड़ी घटना सामने आई है। जनसुनवाई के दौरान किसान को अपनी समस्या का समाधान नहीं मिलने पर उसने गुस्से में आकर वाहन में आग लगा दी।
जानकारी के अनुसार, किसान जमीनी विवाद के मामले को लेकर कलेक्ट्रेट आया था, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं की गई। इससे नाराज होकर किसान ने पहले खुद को आग लगाने की कोशिश की, लेकिन बाद में उसने किसी पार्टी के महामंत्री की गाड़ी में आग लगा दी। घटना के बाद कलेक्ट्रेट परिसर में हड़कंप मच गया और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई।