
बिलासपुर, छत्तीसगढ़: बिलासपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे 100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत गहन सर्वे कर संदिग्ध मरीजों की पहचान और उनका इलाज किया जा रहा है। इसके साथ ही उन मरीजों के परिवार वालों की भी जांच की जा रही है और उन्हें जागरूक किया जा रहा है। हालांकि, अभियान के दौरान एक बड़ी समस्या सामने आई है, जिससे मरीजों को दवाइयों की कमी का सामना करना पड़ रहा है।