Breaking News

खाद्य सुरक्षा योजना: रोज 300 रुपये कमाने वाला भी योजना से बाहर, गरीबों पर संकट

जयपुर: खाद्य सुरक्षा योजना में अब सालाना आय 1 लाख रुपये से ज्यादा होने पर राशन का लाभ नहीं मिलेगा। इस प्रावधान ने कई जरूरतमंद परिवारों को सरकारी राशन से वंचित कर दिया है। राशन डीलरों और अधिकारियों के दबाव में उपभोक्ताओं को ‘गिव-अप’ फॉर्म भरने पर मजबूर किया जा रहा है। इससे गरीब तबके के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं।

खाद्य सुरक्षा योजना का सच

  • योजना का मकसद था गरीबों को सस्ता राशन देना, लेकिन सक्षम लोग भी इसका लाभ ले रहे हैं।
  • 3 साल की कोशिशों के बाद भी सभी अपात्र लोगों को बाहर नहीं किया जा सका।
  • अब गरीब मजदूर, रेहड़ी चालक और दिहाड़ी मजदूर भी योजना से बाहर हो रहे हैं।

राजस्थान में 11 लाख उपभोक्ता बाहर

राज्य सरकार के ‘गिव-अप’ अभियान के तहत 11 लाख राशन कार्डधारकों को योजना से बाहर किया जा चुका है।

  • अजमेर और ब्यावर जिलों में करीब 1200 राशन कार्ड से 5,000 यूनिट कम हो चुके हैं।
  • गरीब परिवारों की शिकायत है कि उनकी सालाना आय 1 लाख रुपये से थोड़ी ज्यादा होने के कारण उन्हें राशन नहीं मिल रहा।

सरकारी प्रावधान और इसका असर

  • 1 लाख रुपये से ज्यादा सालाना आय, आयकरदाता, चौपहिया वाहन मालिक या सरकारी कर्मचारी राशन के पात्र नहीं।
  • ‘गिव-अप’ फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 31 जनवरी है।
  • श्रम विभाग के हिसाब से अकुशल मजदूर की सालाना आय 1,02,600 रुपये है, जो योजना के दायरे से बाहर है।

जरूरतमंदों की समस्याएं

  • केस 1: कोटड़ा निवासी विनोद (बदला हुआ नाम), जो ऑटो रिक्शा चलाते हैं, उनकी सालाना आय 1,08,000 रुपये है। उन्हें राशन के लिए दूसरी दुकान पर जाना पड़ा।
  • केस 2: अलवरगेट की रेवंती देवी (बदला हुआ नाम), दिहाड़ी मजदूरी से घर चलाती हैं। उनकी सालाना आय 1-1.5 लाख रुपये है, लेकिन उनका परिवार पूरी तरह राशन पर निर्भर है।

आय सीमा बढ़ाने की मांग

ब्यावर के डीएसओ अब्दुल सादिक ने बताया कि जयपुर मुख्यालय को आय सीमा बढ़ाने के लिए अवगत कराया गया है। वहीं, अजमेर के डीएसओ नीरज जैन के अनुसार, अब तक 1200 लोग गिव-अप कर चुके हैं। सक्षम लोग 30 जनवरी से पहले गिव-अप कर कानूनी कार्रवाई से बच सकते हैं।

जरूरतमंदों पर असर

इस योजना में आय सीमा 1 लाख रुपये होने से कई गरीब परिवार वंचित हो रहे हैं। सरकार से अपील की जा रही है कि आय सीमा बढ़ाई जाए, ताकि जरूरतमंदों को राशन मिल सके।

About admin

Check Also

मध्य प्रदेश का बजट कर्ज में डूबा, हर व्यक्ति पर 60,000 रुपये का बोझ

मध्य प्रदेश सरकार ने 2025-26 का बजट पेश किया, जो अब तक का सबसे बड़ा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Channel 009
help Chat?