जयपुर: खाद्य सुरक्षा योजना में अब सालाना आय 1 लाख रुपये से ज्यादा होने पर राशन का लाभ नहीं मिलेगा। इस प्रावधान ने कई जरूरतमंद परिवारों को सरकारी राशन से वंचित कर दिया है। राशन डीलरों और अधिकारियों के दबाव में उपभोक्ताओं को ‘गिव-अप’ फॉर्म भरने पर मजबूर किया जा रहा है। इससे गरीब तबके के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं।