Related Articles
विस्फोट से कबाड़ी की दर्दनाक मौत
कानपुर के रेल बाजार थाना क्षेत्र के फैथफुलगंज में मंगलवार सुबह एक घर में जबरदस्त विस्फोट हो गया। इस हादसे में 65 वर्षीय कबाड़ी मोहम्मद रऊफ की दर्दनाक मौत हो गई। विस्फोट इतना तेज था कि उसकी आवाज दूर तक सुनाई दी और खिड़कियों के शीशे तक टूट गए।
भाई ने दी जानकारी
मृतक के छोटे भाई अयूब ने बताया कि रऊफ कबाड़ी का काम करते थे। हादसे की जानकारी मिलने के बाद वे मौके पर पहुंचे। पहले सिलेंडर फटने की बात कही जा रही थी, लेकिन बाद में इसे खारिज कर दिया गया।
डीसीपी ईस्ट का बयान
डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि घटना स्थल पर चारों ओर कबाड़ बिखरा हुआ था। प्राथमिक जांच में विस्फोट का कारण साफ नहीं हो पाया है। सिलेंडर फटने या किसी संदिग्ध पदार्थ के मिलने के भी कोई प्रमाण नहीं मिले हैं। संभावना है कि कबाड़ में कोई ऐसा पदार्थ हो सकता है, जिसके कारण विस्फोट हुआ।
फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी
फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मामले की जांच की जा रही है। विस्फोट के असली कारण का पता जल्द लगाया जाएगा। फिलहाल इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।