CM Yogi Tribute Mahatma Gandhi 77th Death Anniversary: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी स्मृतियों को नमन किया।
इस मौके पर लखनऊ के हनीमैन चौराहे पर सुबह 11 बजे ट्रैफिक सिग्नल रोक दिया गया और वाहन सवार कुछ समय के लिए मौन धारण किए। बाद में सिग्नल को फिर से ग्रीन किया गया।
लखनऊ के जीपीओ पार्क में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सीएम योगी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत भजन ‘रघुपति राघव राजा राम’ ने माहौल को भावुक बना दिया। सीएम योगी ने कहा कि महात्मा गांधी का सत्य और अहिंसा का मार्ग आज भी उतना ही महत्वपूर्ण है।