Related Articles
महाकुंभ मेला में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है। बिलासपुर जोन से भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी ताकि श्रद्धालुओं को यात्रा में सहूलत मिल सके।
7 फरवरी से गाड़ी संख्या 08863 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टूण्डला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन 08:15 बजे इतवारी से रवाना होगी और 09:30 बजे टूण्डला पहुंचेगी।
वहीं, 8 फरवरी को गाड़ी संख्या 08864 टूण्डला-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 11:30 बजे टूण्डला से रवाना होकर 13:35 बजे इतवारी पहुंचेगी।
इन ट्रेनों में 18 कोच होंगे, जिनमें 1 एसी टू, 2 थ्री एसी, 10 स्लीपर, 3 सामान्य और 2 एसएलआरडी कोच शामिल हैं।
इसके अलावा, 10 फरवरी को गाड़ी संख्या 08767 दुर्ग-टूण्डला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलेगी, जो 10:40 बजे दुर्ग से रवाना होकर 09:30 बजे टूण्डला पहुंचेगी। फिर, 17 फरवरी को गाड़ी संख्या 08768 टूण्डला-दुर्ग स्पेशल ट्रेन चलेगी, जो 11:30 बजे टूण्डला से रवाना होकर 12:40 बजे दुर्ग पहुंचेगी।
इन दोनों ट्रेनों में 2 एसी टू, 9 थ्री एसी, 2 स्लीपर, 1 एसएलआरडी और 2 सामान्य कोच होंगे। ये ट्रेनें उसलापुर होते हुए प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेंगी और वापसी में प्रयागराज से उसलापुर होकर गंतव्य को जाएंगी।