CG Election 2025: इस बार के नगरीय निकाय चुनाव में राजनीति ने रिश्तों को भी मैदान में उतार दिया है। कई जगह भाई-भाई, चाचा-भतीजा तो कहीं भाभी-देवर चुनावी मैदान में आमने-सामने हो गए हैं। नगर निगम धमतरी के गोकुलपुर वार्ड में इस बार एक ही परिवार के दो सदस्य, देवर-भाभी, चुनाव में मुकाबला कर रहे हैं।
गोकुलपुर वार्ड में कांग्रेस से सविता कंवर और भाजपा से गजेन्द्र कंवर प्रत्याशी बने हैं। दोनों के बीच सीधा मुकाबला है और यहां के मतदाता असमंजस में हैं कि वे किसे वोट दें। यह मुकाबला काफी रोचक हो सकता है, क्योंकि दोनों प्रत्याशी एक ही परिवार के सदस्य हैं और दोनों अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं।
सविता कंवर का बयान:
कांग्रेस प्रत्याशी सविता कंवर ने कहा कि उनके पूर्व कार्यकाल में कई काम पूरे हो गए थे, और जो काम अधूरे रह गए थे, उन्हें इस कार्यकाल में पूरा करना चाहती हैं। सविता ने यह भी कहा कि अगर उन्हें पहले से पता होता कि उनके देवर को टिकट मिल गया है, तो वह कांग्रेस से टिकट नहीं मांगती। उन्होंने कहा, “मैंने अपनी ईमानदारी से टिकट लिया है। जीत-हार तो दोनों के लिए होगी, लेकिन मैं जीत की उम्मीद करती हूं।”
गजेन्द्र कंवर का बयान:
भा.ज.पा. प्रत्याशी गजेन्द्र कंवर ने कहा कि वे इस चुनाव में विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं। गजेन्द्र ने आरोप लगाया कि पिछले वर्षों में उनके वार्ड में कोई काम नहीं हुआ। प्रचार के दौरान सफाई, रोड जैसी समस्याएं सामने आईं। गजेन्द्र ने कहा, “मैं 10 साल से भाजपा से जुड़ा हूं और मेरे प्रतिद्वंदी मेरी भाभी हैं। मेरे ससुर और उनके पिता सगे भाई हैं। मैंने उनके घर जाकर वोट मांगा, लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई। मुलाकात होने पर मैं उनसे कहूंगा कि इस बार मुझे मौका दें।”
दोनों प्रत्याशी अपने-अपने तरीके से जीत का दावा कर रहे हैं और गोकुलपुर वार्ड में रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा।