Related Articles
छत्तीसगढ़ के कटघोरा और कोरबा वनमंडल में जंगली हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। लगभग 60 हाथियों का एक दल अलग-अलग झुंडों में विचरण कर रहा है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
मंगलवार और बुधवार की रात को कोरबा वनमंडल के कुदमुरा क्षेत्र में हाथियों ने तौलीपाली गांव के पांच किसानों के खेतों को नुकसान पहुंचाया। हाथियों ने धान और गेहूं की फसल को रौंद डाला। इस समय 18 हाथी इलाके में थे।
वहीं, कटघोरा वनमंडल के परला क्षेत्र में 38 हाथियों का दल घूम रहा है। हाल ही में परला में हाथियों ने एक ग्रामीण का घर तोड़ दिया। ग्रामीण घर में सो रहे थे, लेकिन हाथियों की आवाज सुनकर वे बाहर भाग गए। इसके बाद वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए हाथियों को गांव से खदेड़ दिया।
इससे पहले, लोनर हाथी ने बीजाडांड सर्किल के रानीअटारी गांव में मवेशियों पर हमला कर दिया, जिससे दो मवेशी घायल हो गए और एक की मौत हो गई। वन विभाग हाथियों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है और प्रभावित इलाकों में बिजली की सप्लाई रोक दी जा रही है।