शहडोल: पुलिस लाइन में गर्मी शुरू होने से पहले ही पानी की समस्या गहरा गई है। पिछले एक हफ्ते से पुलिसकर्मी और उनके परिवार पानी की परेशानी झेल रहे हैं। पुलिस लाइन के टैंकर से पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा, इसलिए पुलिसकर्मी अपनी जेब से पैसे खर्च कर नगरपालिका से पानी के टैंकर मंगा रहे हैं।
3-4 साल से जारी है समस्या
- पुरानी कॉलोनी में हर साल गर्मी में पानी की कमी होती है, लेकिन इस बार यह समस्या गर्मी शुरू होने से पहले ही शुरू हो गई।
- बोरवेल सूखने के कारण पानी नहीं आ रहा है।
- पुलिस लाइन का टैंकर दूसरी जगह से पानी लाकर पंप हाउस में डालता है, फिर वहां से पानी सप्लाई होता है।
- हर लाइन में सिर्फ 10 मिनट पानी की सप्लाई मिल रही है, जिससे लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है।
नपा से भी नहीं मिल रहा टैंकर
- पुलिस परिवारों का कहना है कि शादी के सीजन में टैंकर पहले से बुक रहते हैं, इसलिए समय पर टैंकर नहीं मिल रहा।
- हर महीने 300 रुपए देने के बाद भी विभाग पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं करा पा रहा।
- नगरपालिका से टैंकर मंगाने के लिए अलग से पैसे देने पड़ रहे हैं।
- 2500 लीटर टैंकर – 250 रुपए
- 4000 लीटर टैंकर – 300 रुपए
- सोमवार को दोपहर 1 बजे तक 4-5 टैंकर पानी कॉलोनी में आ चुका था।
टैंकर से पानी की समस्या क्यों हो रही है?
- पुलिस कॉलोनी में 144 क्वार्टर हैं, जहां 1200 से ज्यादा परिवार रहते हैं।
- एक ही बोरवेल था, जो अब सूख गया है।
- पुलिस विभाग का टैंकर दूसरी जगह से पानी भरता है, फिर उसे टंकी में स्टोर करके सप्लाई किया जाता है।
- हर बार सिर्फ 10 मिनट की सप्लाई होती है, जिससे सिर्फ 18-20 परिवार ही पानी भर पाते हैं।
- पूरे दिन में सिर्फ 2-3 टैंकर ही पानी आ पाता है, जो जरूरत के हिसाब से बहुत कम है।
अधिकारियों का बयान
बी.एल. रोकड़े, रक्षित निरीक्षक:
“पुलिस कॉलोनी का बोरवेल पुराना हो गया है और जलस्तर नीचे जाने से पानी नहीं आ रहा। अगर नगरपालिका से सप्लाई शुरू हो जाए, तो समस्या हल हो सकती है।”
रामजी श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक:
“फिलहाल टैंकर से पानी की सप्लाई की जा रही है। नया बोरवेल कराने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही समस्या का समाधान हो जाएगा।”