चुनाव प्रणाली में बड़ी गलती
छत्तीसगढ़ में 2025 के नगर निगम चुनाव में वोटर लिस्ट में अजीबोगरीब गलतियां सामने आई हैं। रायपुर के रिंग रोड नंबर 1, अग्रोहा सोसायटी के निवासी विजय मिश्रा ने बताया कि उनकी पत्नी रत्ना मिश्रा को वार्ड क्रमांक 70 के मतदान केंद्र (डिपरा पारा घनश्याम नगर, कमरा नंबर 1) में मतदान करना है, जबकि खुद विजय मिश्रा को वार्ड क्रमांक 69 के प्राथमिक शाला भवन रायपुरा में वोट डालने की पर्ची मिली है।
गलत परिसीमन से मतदाता परेशान
जानकारों के अनुसार, परिसीमन की गड़बड़ी के कारण ऐसा हुआ है। एक ही घर में रहने वाले पति-पत्नी को अलग-अलग वार्ड में भेजना चुनाव प्रणाली में बड़ी गलती है। इस पर नाराजगी जताते हुए सीनियर सिटीजन विजय मिश्रा ने चुनाव आयोग से मांग की कि इस गलती को तुरंत सुधारा जाए।
प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
विजय मिश्रा ने कहा कि ऐसी गलतियां चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल खड़े करती हैं और मतदाताओं के मन में संदेह पैदा करती हैं। उन्होंने निर्वाचन आयोग से गैर-जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही उन्होंने कहा कि एक ही परिवार के सदस्यों को अलग-अलग वार्ड में डालने से भविष्य में कई समस्याएं हो सकती हैं।