Related Articles
शो को बंद करने की उठी मांग
मध्यप्रदेश के इंदौर में स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो ‘इंडियाज़ गॉट लेटेंट’ को बंद करने की मांग की जा रही है। इसको लेकर इंदौर के तुकोगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
एफआईआर दर्ज कर प्रतिबंध लगाने की मांग
अधिवक्ता अमन मालवीय ने मंगलवार को समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा माखिजा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उन पर आरोप लगाया गया है कि उनका शो सामाजिक विकृति फैला रहा है और इसे प्रतिबंधित किया जाना चाहिए।
फूहड़ संवादों पर आपत्ति
शिकायतकर्ता का कहना है कि समय रैना खुद को स्टैंड-अप कॉमेडियन बताते हैं, लेकिन उनका यूट्यूब शो अश्लीलता और फूहड़ता फैला रहा है। इसलिए ऐसे संवादों को तुरंत बंद किया जाना चाहिए।
मुंबई में भी एफआईआर दर्ज
इससे पहले मुंबई में भी शो के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इसमें पेरेंट्स और महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप लगे थे। बढ़ते विवाद के बाद रणवीर इलाहाबादिया ने माफी मांग ली है।
NHRC ने यूट्यूब को लिखा पत्र
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने यूट्यूब को पत्र लिखकर शो के विवादित एपिसोड को हटाने की मांग की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि शो में भेदभाव, धार्मिक विवाद, माता-पिता के प्रति अपमानजनक और अश्लील बातें प्रसारित की जा रही हैं।