Related Articles
अगर बिजली बिल बकाया है तो उसे जल्द जमा करें, नहीं तो बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। बिजली कंपनी अब न सिर्फ बकायेदारों का कनेक्शन काट रही है, बल्कि रात में भी निगरानी रख रही है कि कहीं कोई चोरी-छिपे कनेक्शन फिर से जोड़ तो नहीं रहा। अगर कोई ऐसा करता पाया गया, तो बिजली चोरी के मामले में FIR दर्ज होगी।
पूरे घर का बिल जमा करना होगा
बिजली कंपनी ने वसूली को लेकर सख्ती बढ़ा दी है। अगर एक ही घर या परिसर में कोई एक व्यक्ति भी बिजली बिल जमा नहीं करता, तो पूरे घर का कनेक्शन काट दिया जाएगा। यहां तक कि अगर भाई, किरायेदार या परिजन में से किसी का बिल बकाया है, तो भी आपका कनेक्शन कट सकता है।
दूसरे शहर में रहने पर भी कटेगा कनेक्शन
अगर कोई उपभोक्ता अपने पुराने पते पर बिजली बिल जमा किए बिना दूसरे शहर में नया कनेक्शन ले लेता है, तो भी उसका नया कनेक्शन काट दिया जाएगा। बिजली कंपनी डेटा के आधार पर ऐसे उपभोक्ताओं की पहचान कर रही है।
पत्नी, बेटे के नाम पर भी कनेक्शन होने पर कटेगा
अगर किसी के नाम बिजली का पुराना बकाया है, तो भले ही नया कनेक्शन पत्नी या बेटे के नाम पर हो, वह भी काट दिया जाएगा।
रात में चोरी से जोड़ा तो होगी FIR
बिजली कंपनी की टीम रात में भी निगरानी कर रही है। अगर किसी का दिन में कनेक्शन काटा गया और रात में फिर चालू पाया गया, तो बिजली चोरी के तहत धारा 138 में मामला दर्ज होगा। साथ ही, टीम उसके तार व अन्य सामान जब्त कर लेगी।
16 कनेक्शनों पर हुई कार्रवाई
ब्यावरा में बीते दिनों 16 कनेक्शन चोरी से जोड़े गए, जिन्हें फिर से काटकर FIR दर्ज कर दी गई। बिजली विभाग के अधिकारी सुनील कुमार खरे ने बताया कि बकाया वसूली को लेकर सख्ती जारी रहेगी और दोबारा कनेक्शन जोड़ने पर चोरी का केस दर्ज होगा।