अलवर-बहरोड़ हाईवे होगा फोरलेन
राजस्थान के अलवर से बहरोड़ वाया सोडावास स्टेट हाईवे 14 पर बढ़ते ट्रैफिक और हादसों को देखते हुए इसे फोरलेन बनाया जाएगा।
ट्रैफिक बढ़ने से फैसला
सार्वजनिक निर्माण विभाग के सर्वे में पाया गया कि मौजूदा सड़क ट्रैफिक के दबाव को सहन नहीं कर पा रही है। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने बताया कि नए बजट में फोरलेन के लिए डीपीआर बनाने की तैयारी हो चुकी है।
65 किलोमीटर का फोरलेन हाईवे
राजमार्ग मंत्रालय ने सर्वे और जनप्रतिनिधियों की मांग के आधार पर अलवर से बहरोड़ वाया सोडावास 65 किलोमीटर हाईवे को फोरलेन बनाने का निर्णय लिया है।
ग्रामीणों में खुशी
फोरलेन बनने से वाहन चालकों को राहत मिलेगी और दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। खबर सुनकर ग्रामीणों में खुशी की लहर है।
पत्रिका ने उठाई थी आवाज
राजस्थान पत्रिका ने हाईवे की हालत और हादसों की खबरें समय-समय पर प्रकाशित की थीं। पिछले 15 सालों में इस सड़क पर कई लोग हादसों का शिकार हुए हैं। अब फोरलेन बनने से समस्या का समाधान होगा।