Related Articles
बरेली: गगन गुटखा के डीलर अमित भारद्वाज और उनके भाई रामसेवक के घर पर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद से कारोबारियों में हड़कंप मचा है। बुधवार को हुई इस कार्रवाई के बाद गुरुवार को टीम वापस लौट गई। आयकर विभाग ने त्रिवटी नाथ इलाके में स्थित रामसेवक के घर को सील कर दिया है। बताया जा रहा है कि रामसेवक फिलहाल शहर में नहीं हैं और उनके लौटने पर पूछताछ हो सकती है।
टीमें देर रात तक डटी रहीं
- अमित भारद्वाज के राजेंद्र नगर स्थित घर पर देर रात तक दिल्ली और गाजियाबाद से आई आयकर टीम ने छापा मारा।
- टीम दस्तावेज और लैपटॉप साथ ले गई।
- रामसेवक के घर पर टीम गुरुवार दोपहर तक रही और फिर घर को सील कर वापस लौट गई।
क्या है मामला?
- आयकर विभाग को सूचना मिली थी कि गुटखा कारोबारी एक ही बिल्टी नंबर पर कई गाड़ियों से माल बाहर भेज रहे थे, जिससे जीएसटी और आयकर की चोरी का शक है।
- विभाग ने कई अहम दस्तावेज कब्जे में लिए हैं।
- अमित और रामसेवक ने हाल ही में एक पान मसाला कंपनी की डिस्ट्रिब्यूटरशिप भी ली है।
अमित भारद्वाज की तबीयत बिगड़ी
- अमित भारद्वाज पहले से ही चिकन पॉक्स, डायबिटीज और बीपी से परेशान थे।
- राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विशाल मेहरोत्रा ने आरोप लगाया कि आयकर टीम के अभद्र व्यवहार से अमित की तबीयत और बिगड़ गई।
- अमित भारद्वाज फिलहाल डोहरा रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं।
पहले भी हो चुकी है छापेमारी
- तीन साल पहले, सेंट्रल जीएसटी टीम ने भी अमित और रामसेवक के ठिकानों पर छापा मारा था।
- दोनों भाई आईटीसी उत्पादों का कारोबार भी करते हैं और पीलीभीत रोड पर उनके गोदाम हैं।
आयकर विभाग की इस कार्रवाई से गुटखा कारोबारियों में चिंता का माहौल है।