कोटा, सुल्तानपुर: शनिवार को कोटा जिले के सुल्तानपुर में चंबल फर्टिलाइजर (सीएफसीएल) के गड़ेपान प्लांट से अमोनिया गैस रिसाव हुआ। गैस का असर पास के गड़ेपान स्कूल में हुआ, जिससे कई बच्चों की तबीयत बिगड़ गई और करीब 12 बच्चे बेहोश हो गए। कुल 25 बच्चों की तबीयत खराब होने की खबर है।
कैसे हुआ हादसा?
डीएसपी राजेश ढाका ने बताया कि सुबह 10:30 बजे कुछ छात्राएं स्कूल के बाहर से पानी भरकर लौटीं तो उन्हें घुटन महसूस हुई। उन्होंने स्टाफ को जानकारी दी। इसके बाद 11:30 बजे कई बच्चों की तबीयत और खराब हो गई। सभी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
स्कूल प्रिंसिपल का बयान
स्कूल की प्रिंसिपल रंजना शर्मा ने बताया कि जब स्कूल में प्रेयर चल रही थी, तभी फैक्ट्री से गैस छोड़ी गई। इससे बच्चों की हालत बिगड़ने लगी। फैक्ट्री प्रबंधन ने कहा कि यह सामान्य प्रक्रिया है और गैस रिलीज को कम कर दिया गया है।
प्रशासन मौके पर मौजूद
घटना की खबर मिलते ही जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी, ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर, सीएमएचओ डॉ. नरेंद्र नागर और बीसीएमओ डॉ. राजेश सामर मौके पर पहुंचे। डॉक्टरों की 6 टीमों ने बच्चों और आसपास के गांवों के लोगों की जांच शुरू कर दी है।
जांच के आदेश जारी
जिन बच्चों की तबीयत ज्यादा खराब हुई, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने फैक्ट्री प्रबंधन से जवाब मांगा है और जांच के आदेश दिए हैं। फिलहाल, बच्चों की स्वास्थ्य निगरानी की जा रही है और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।