मध्यप्रदेश के इटारसी जंक्शन पर रेलवे के हेल्थ इंस्पेक्टर को CBI ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा। अफसर ने ठेकेदार से 1 लाख रुपए की मांग की थी।
क्या है पूरा मामला?
इटारसी रेलवे जंक्शन पर तैनात हेल्थ इंस्पेक्टर हरिमोहन मीणा ने सफाई ठेकेदार योगेश साहू से बिल पास करने के लिए 1 लाख रुपए रिश्वत मांगी थी।
- ठेकेदार ने अगस्त 2024 में ठेका लिया था और सितंबर 2024 में 9.25 लाख रुपए के बिल जमा किए थे।
- लेकिन बिल पास करने के लिए रिश्वत मांगी जा रही थी।
CBI की कार्रवाई
ठेकेदार योगेश साहू ने CBI में शिकायत की।
- CBI ने मामले की जांच की और सही पाए जाने पर प्लान बनाया।
- सौदा 75 हजार रुपए में तय हुआ।
- ठेकेदार को रिश्वत की रकम देकर हेल्थ इंस्पेक्टर के पास भेजा गया।
- जैसे ही हरिमोहन मीणा ने रिश्वत के पैसे लिए, CBI ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया।
अब आगे क्या?
इस CBI कार्रवाई के बाद रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया है।
आरोपी अफसर के खिलाफ आगे की जांच जारी है।