Related Articles
CG पंचायत चुनाव 2025 के पहले चरण में प्रदेश के सभी जिलों के 53 ब्लॉक की ग्राम पंचायतों में मतदान हो रहा है। बैलेट पेपर से वोटिंग की जा रही है। इस दौरान, गांव में लोगों में सरकार चुनने को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है।
सरगुजा के अंबिकापुर, लखनपुर और उदयपुर ब्लॉक के मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतारें लगी हैं। वहीं कांकेर में 15 मिनट देर से वोटिंग शुरू होने पर कुछ मतदाता नाराज दिखाई दिए।
ग्राम पंचायत भैंसमुड़ी के सोबनाथ ने तो अपनी हल्दी रस्म के बीच ही मतदान किया और लोकतांत्रिक कर्तव्य निभाया, साथ ही लोकतंत्र को मजबूत करने का संदेश दिया।
पहले चरण के मतदान और मतगणना की सभी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई थीं। अधिकारियों और कर्मचारियों को समुचित प्रशिक्षण दिया गया, और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है, ताकि चुनाव शांतिपूर्वक और निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सके।
बस्तर संभाग में वोटिंग दोपहर 2 बजे तक होगी, जबकि बाकी जगहों पर वोटिंग का समय दोपहर 3 बजे तक रहेगा। वोटिंग के बाद उसी दिन ही मतगणना होगी, और परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। संवेदनशील इलाकों में या विवाद की स्थिति में अगले दिन ब्लॉक में काउंटिंग होगी।