भिलाई (छत्तीसगढ़): महाकुंभ 2025 के लिए जाने वाले यात्रियों की भीड़ शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जमा हो गई, जहां भगदड़ मचने से 18 लोगों की मौत हो गई और 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
दुर्ग रेलवे स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
दिल्ली की घटना के बाद छत्तीसगढ़ के सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। रेलवे आरपीएफ आईजी ने आदेश जारी कर सभी स्टेशनों पर खास इंतजाम किए हैं।
दुर्ग स्टेशन पर यात्री लाइन में लगकर चढ़ रहे
रविवार शाम 6 बजे से दुर्ग रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ प्रभारी एसके सिन्हा खुद यात्रियों को लाइन में लगवाते दिखे। जनरल डिब्बे में चढ़ने वाले यात्रियों को लाइन में लगाकर चढ़ाया गया।
- महिला और विकलांग यात्रियों के लिए अलग लाइन लगाई गई।
- माइक से अनाउंसमेंट कर यात्रियों को जानकारी दी जा रही है।
- ट्रेन आने से पहले आरपीएफ जवान वाशिंग लाइन से सभी गेट बंद करवा रहे हैं, ताकि स्टेशन पर रुकने के बाद ही गेट खोले जा सकें।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे प्रशासन ने हर संभव प्रयास किए हैं ताकि दिल्ली जैसी घटना फिर न हो।