छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है। इस चुनाव में 53 ब्लाकों की पंचायतों के लिए 57 लाख 99 हजार 660 मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल कर रहे हैं।
खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने अपने परिवार के साथ बेमेतरा जिले के ग्राम पंचायत कुंरा के पोलिंग बूथ पर पहुंचकर वोट डाला।
इसके अलावा, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने भी अपने गृहग्राम वीरपुर में मतदान किया। वह अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर मतदान केंद्र पहुंची। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने रतनपुर में अपने परिवार के साथ वोट डाला।
पहले चरण में जिन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है, उनमें मस्तूरी, गौरेला, मुंगेली, रायगढ़, सूरजपुर, भैयाथान, गरियाबंद, बेमेतरा, दुर्ग, कांकेर, नारायणपुर, सुकमा, बीजापुर जैसे क्षेत्र शामिल हैं।
इस चुनाव में 60 हजार 203 उम्मीदवार पंच के पद, 14 हजार 646 उम्मीदवार सरपंच के पद, 4587 उम्मीदवार जनपद पंचायत सदस्य के पद, और 702 उम्मीदवार जिला पंचायत सदस्य के पद के लिए चुनाव मैदान में हैं।
कुल 1 करोड़ 58 लाख से ज्यादा मतदाता तीन चरणों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। पहले चरण के लिए 9 हजार 873 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 7 हजार 128 केंद्र संवेदनशील और 2 हजार 161 केंद्र अति संवेदनशील हैं।