छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में शनिवार को हुई मतगणना के दौरान उम्मीदवारों के बीच जीत-हार का अंतर बहुत रोचक था। जिले के कई निकायों में वार्ड पार्षद पद के लिए केवल एकल अंक में वोट से चुनाव जीते गए।
थानखहरिया नगर पंचायत के वार्ड 5 में भारती निर्मलकर ने केवल एक वोट से जीत हासिल की, जो जिले में सबसे कम अंतर से जीतने वाली प्रत्याशी बनीं। इसके अलावा, कुसमी नगर पंचायत के वार्ड 10 से राधेश्याम देवांगन और वार्ड 14 से श्रवण कुमार साहू ने महज 3 वोट के अंतर से जीत हासिल की।
कुसमी नगर पंचायत के वार्ड 3 से देव कुमार और वार्ड 4 से टकेश्वर साहू ने 4 वोट के अंतर से जीत दर्ज की। वहीं, परपोड़ी नगर पंचायत के वार्ड 13 से अरुण पटेल ने 7 वोट से जीत प्राप्त की।
कुसमी नगर पंचायत में कुल 15 सीटों में से 5 निर्दलीय विजयी रहे, वहीं 3 निर्दलीय दूसरे स्थान पर रहे। बेरला नगर पंचायत में दो निर्दलीय जीते और 4 निर्दलीय दूसरे स्थान पर रहे।
दाढ़ी में पहली बार हुआ कि दो निर्दलीय जीतकर आए, जबकि 4 निर्दलीय दूसरे स्थान पर रहे। बेमेतरा नगर पालिका में एक निर्दलीय ने जीत दर्ज की।