सिंहस्थ 2028 की तैयारियां जोरों पर
उज्जैन में 2028 में होने वाले सिंहस्थ मेले की तैयारियों के लिए प्रशासन लगातार योजनाएं बना रहा है। रेलवे और परिवहन सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कई बड़े प्रोजेक्ट शुरू किए जा रहे हैं। हाल ही में संभागायुक्त संजय गुप्ता की अध्यक्षता में रेलवे और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें इंदौर-नागदा रेलवे लाइन और अन्य विकास कार्यों पर चर्चा हुई।
देवासगेट बस स्टैंड बनेगा आधुनिक
उज्जैन के देवासगेट स्थित शहीद राजाभाऊ महाकाल बस स्टैंड का 75 करोड़ रुपए की लागत से नवीनीकरण किया जाएगा। इसमें बेसमेंट में 70 कारों, 250 बाइकों और 20 बसों की पार्किंग की सुविधा होगी। साथ ही बस स्टैंड में एक होटल भी बनाया जाएगा। पहले इस प्रोजेक्ट की लागत 50 करोड़ थी, लेकिन पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इसे 25 करोड़ बढ़ाकर 75 करोड़ कर दिया गया है।
इंदौर-नागदा रेलवे लाइन पर चर्चा
बैठक में इंदौर से चिंतामण-फतेहाबाद होते हुए नागदा तक नई रेलवे लाइन बनाने की योजना पर चर्चा हुई। इससे नागदा में इंजन बदलने की समस्या दूर होगी और इंदौर-रतलाम-मुंबई मार्ग को नागदा से जोड़ा जाएगा। विक्रम स्टेशन से मक्सी तक नया रेलवे ट्रैक बनाने का भी प्रस्ताव रखा गया है।
अन्य रेलवे विकास योजनाएं
चिंतामण से शिप्रा तक रेलवे लाइन को डबल करने, जयसिंहपुरा रेलवे क्रॉसिंग को 21 मीटर चौड़ा करने और हरी फाटक ब्रिज पर अंडरपास बनाने की योजना भी बनी है, जिससे महाकाल मंदिर तक सीधा रास्ता मिलेगा। सिंहस्थ की तैयारियों की मासिक समीक्षा के लिए रेलवे और जिला प्रशासन की संयुक्त समिति भी बनेगी।
महाकाल मंदिर में नई सुविधाएं
महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए नए छायादार शेड लगाए जाएंगे। इंदौर के आर्किटेक्ट ने इसकी डिजाइन तैयार की है और उज्जैन विकास प्राधिकरण ने इसके लिए 3.20 करोड़ रुपए का टेंडर जारी किया है। ये शेड मंदिर के आध्यात्मिक माहौल के अनुरूप होंगे और मानसरोवर द्वार व प्रवेश द्वार नंबर 1 के पास लगाए जाएंगे।