भोपाल स्टेशन पर महाकुंभ जाने वाली भीड़ से अफरा-तफरी
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं। मध्य प्रदेश के रेलवे स्टेशनों पर भी यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है। भोपाल रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की भीड़ बेकाबू हो गई है। लोग बार-बार ट्रेन की चेन खींचकर रोक रहे हैं और प्लेटफॉर्म यात्रियों से खचाखच भरा है।
कुशीनगर एक्सप्रेस में मची अफरा-तफरी
महाराष्ट्र से गोरखपुर जा रही कुशीनगर एक्सप्रेस जैसे ही भोपाल स्टेशन पर पहुंची, यात्रियों की भारी भीड़ ट्रेन पर चढ़ने के लिए उमड़ पड़ी। पहले से भरी हुई ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में धक्का-मुक्की होने लगी। हालात इतने खराब हो गए कि कई यात्री ट्रेन में चढ़ भी नहीं पाए और स्टेशन पर भगदड़ जैसे हालात बन गए।
बार-बार हो रही चेन पुलिंग
भोपाल स्टेशन पर कुशीनगर एक्सप्रेस में बार-बार चेन पुलिंग हो रही है। सोमवार दोपहर 3:01 बजे जब ट्रेन स्टेशन पर पहुंची, तो भीड़ की वजह से केवल 20% यात्री ही चढ़ पाए। ट्रेन के चलने के बाद एक महिला ने रोते हुए बताया कि उसका परिवार स्टेशन पर ही रह गया है। इसके बाद ट्रेन की चेन खींची गई और महिला को उतारा गया। यात्रियों की भारी भीड़ और बार-बार की जा रही चेन पुलिंग से ट्रेनें लेट हो रही हैं और यातायात बाधित हो रहा है।
रेलवे की व्यवस्थाएं फेल
रेलवे का दावा है कि आरपीएफ जवान 24 घंटे स्टेशन पर निगरानी कर रहे हैं और ट्रेनों की नियमित जांच की जा रही है, लेकिन भारी भीड़ के सामने यह व्यवस्था नाकाम साबित हो रही है। सोमवार को भोपाल स्टेशन पर यात्रियों की संख्या 22 से 25% ज्यादा थी, जिससे हालात काबू से बाहर हो गए। प्लेटफॉर्म 2 पर हजारों यात्रियों की भीड़ को संभालने के लिए सिर्फ एक सुरक्षाकर्मी मौजूद था, जो बेबस नजर आया। रेलवे ने कहा है कि महाकुंभ में शामिल होने के लिए यात्रियों की संख्या बढ़ गई है, इसलिए ऐसी स्थिति बन रही है।