पहले चरण के पंचायत चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा। जगदलपुर विकासखंड में दो जिला पंचायत सीटों पर हुए चुनाव में एक निर्दलीय और एक कांग्रेस प्रत्याशी विजयी रहे।
निर्दलीय प्रत्याशी बिंदू हरि साहू की जीत
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 से निर्दलीय प्रत्याशी बिंदू हरि साहू ने जीत दर्ज की। उन्हें 17,339 वोट मिले, जबकि भाजपा की रंजीता सेठिया को 9,609 वोट और कांग्रेस की इंदू बघेल को 11,300 वोट मिले। बिंदू हरि साहू ने पहली बार चुनाव लड़ा और भाजपा-कांग्रेस दोनों को हराया। उनके पति हरि साहू विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष हैं।
तीसरी बार जीती कांग्रेस की नीलिमा टी व्ही रवि
क्षेत्र क्रमांक 2 से कांग्रेस प्रत्याशी नीलिमा टी व्ही रवि ने तीसरी बार जीत हासिल की। उन्होंने भाजपा की मालती राम केसरी और निर्दलीय सोनसायद को हराया। ग्रामीण इलाकों में उनकी अच्छी लोकप्रियता है, जिससे उन्हें जीत मिली।
भाजपा की हार पर मंथन
भाजपा के दोनों प्रत्याशी चुनाव हार गए, जिससे पार्टी के नेता चिंतित हैं। आने वाले दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव को लेकर भाजपा रणनीति बना रही है, क्योंकि यदि पार्टी का प्रदर्शन नहीं सुधरा तो जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी भी खतरे में आ सकती है।