Breaking News

छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव: पूर्व CM बघेल ने परिवार संग डाला वोट, मतदान जारी

छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में मतदान हो रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने परिवार के साथ पाटन के कुरूदडीह मतदान केंद्र (क्रमांक 21) पर वोट डाला। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की

कहां-कहां हो रही वोटिंग?

राज्य के 43 ब्लॉकों में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। इसमें ग्राम पंचायतों के सरपंच, पंच, जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य चुने जा रहे हैं।

दुर्ग के पाटन ब्लॉक में हो रहे चुनाव

पाटन ब्लॉक में 108 ग्राम पंचायतों में 108 सरपंच, 1699 पंच, 25 जनपद पंचायत सदस्य और 4 जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान हो रहा है।

सुबह 11 बजे तक मतदान प्रतिशत

  • जांजगीर – 31% (नवागढ़ ब्लॉक)
  • बीजापुर – 22.51%
  • भोपालपटनम जनपद – 33.76%
  • दुर्ग – 31.49%
  • राजनांदगांव (खैरागढ़) – 40%

इन ब्लॉकों में हो रहा मतदान

बिल्हा, पेंड्रा, लोरमी, नवागढ़, मालखरौदा, पोड़ी-उपरोड़ा, खरसिया, धरमजयगढ़, बिलाईगढ़, रामानुजनगर, प्रेमनगर, बलरामपुर, सीतापुर, मैनपाट, मनेंद्रगढ़, जशपुर, मनोरा, दुलदुला, कुनकुरी, धरसींवा, तिल्दा-नेवरा, कसडोल, छुरा, पिथौरा, बागबहरा, कुरूद, पाटन, बालोद, छुरिया, खैरागढ़, मोहला, बोड़ला, पंडरिया, फरसगांव, माकड़ी, बस्तर, लोहंडीगुड़ा, भानुप्रतापपुर, दुर्गूकोंदल, कटेकल्याण, छिंदगढ़, भोपालपटनम और ऊसूर।

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में खास इंतजाम

बस्तर में सुबह 6:45 बजे से दोपहर 2 बजे तक और अन्य इलाकों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग हो रही है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं

बालोद में फिर से मतदान

बालोद जिले के सुरेगांव ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक 8 में चुनाव चिन्ह गलत तरीके से बांटे गए थे, जिससे 17 फरवरी को मतदान रद्द कर दिया गया था। आज वहां दोबारा मतदान हो रहा है

पहले चरण में कहां हुई थी वोटिंग?

पहले चरण में 17 फरवरी को 53 विकासखंडों में मतदान हुआ था, जिसमें 81% से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया। इसमें 27,210 पंच, 3,605 सरपंच, 911 जनपद सदस्य और 149 जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव हुए थे। 9,873 मतदान केंद्र बनाए गए थे

अंतिम चरण का मतदान 23 फरवरी को होगा

About admin

Check Also

बिहार चुनाव की तैयारियों में जुटी वीआईपी, बनाई खास रणनीति

बिहार चुनाव: बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Channel 009
help Chat?