Breaking News

CG Election 2025: देर रात आया नतीजा, ग्रामीणों में नाराजगी

छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव 2025 में ग्राम बोरसी (भिंभौरी) में सरपंच पद के लिए हेमंत (झल्ला) वर्मा ने 261 वोटों से जीत दर्ज की। उन्होंने 515 मत हासिल किए, जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी सावित्री निषाद को 244 वोट मिले

गांव में बढ़ते उद्योग और चुनाव का असर

बोरसी गांव धीरे-धीरे औद्योगिक केंद्र बनता जा रहा है। यहां राइस मिल, ऑइल प्लांट, एल्यूमीनियम प्लांट और पाइप प्लांट जैसे 25 से 30 छोटे-बड़े उद्योग चल रहे हैं। चुनाव परिणाम को औद्योगिक विकास और पर्यावरण संबंधी मुद्दों से जोड़कर भी देखा जा रहा है।

नतीजों में देरी से भड़के ग्रामीण

ग्राम पंचायत बोरसी में कुल 1322 मतदाता हैं, जिनमें से 1203 लोगों ने मतदान कियाबूथ नंबर 1 पर 611 और बूथ नंबर 2 पर 512 वोट डाले गए। मतगणना के दौरान अन्य पंचायतों के नतीजे घोषित कर दिए गए, लेकिन बोरसी का नतीजा देर रात तक नहीं आया, जिससे ग्रामीणों में गुस्सा बढ़ गया।

कुछ ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए शोरशराबा और पत्थरबाजी भी की। हालात बिगड़ते देख पुलिस प्रशासन को मौके पर बुलाया गया। अधिकारियों ने समझाइश देकर माहौल शांत कराया, जिससे कोई बड़ी घटना नहीं हुई।

रात 3 बजे घोषित हुआ परिणाम

आखिरकार, रात 3 बजे मतगणना पूरी हुई और नतीजे घोषित किए गए। हेमंत (झल्ला) वर्मा ने सरपंच पद पर जीत हासिल की, जबकि जनपद क्षेत्र क्रमांक 25 से रविशंकर साहू जनपद सदस्य चुने गए

About admin

Check Also

बिहार चुनाव की तैयारियों में जुटी वीआईपी, बनाई खास रणनीति

बिहार चुनाव: बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Channel 009
help Chat?