भोपाल: मध्यप्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया। इस समिट के दूसरे दिन कई बड़ी कंपनियों ने राज्य सरकार के साथ निवेश के करार (MOU) किए। इनमें से एक महत्वपूर्ण करार जर्मनी की एक कंपनी के साथ हुआ, जो भोपाल में 500 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।
भोपाल में एयरपोर्ट मेंटनेंस सेटअप लगेगा
जर्मनी की यह कंपनी भोपाल एयरपोर्ट के पास एयरपोर्ट मेंटनेंस का सेटअप लगाने जा रही है। इससे भोपाल को आधुनिक एविएशन सुविधाएं मिलेंगी और रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे। इस प्रोजेक्ट के लिए कंपनी और राज्य सरकार के बीच समिट के दूसरे दिन MOU साइन किया गया।
समिट में हुए अन्य बड़े करार
✔ इंदौर से दो इंटरनेशनल और तीन डोमेस्टिक एयरलाइंस के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सरकार के साथ समझौता किया।
✔ प्रधान एयर कंपनी भोपाल से अपना बेस हटाकर उज्जैन के आसपास 150 करोड़ रुपए के निवेश से स्मॉल एयरलाइन सेवा शुरू करेगी।
✔ एयर भारती ने प्रदेश में 5 नए एयरपोर्ट विकसित करने के लिए 750 करोड़ रुपए का करार किया।
✔ इंदौर प्रशासन अगले 5 सालों में ढाई करोड़ पौधे लगाएगा, जिससे शहर का तापमान 4 डिग्री तक कम करने का दावा किया जा रहा है।
इस तरह, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से मध्यप्रदेश में नई तकनीक, निवेश और रोजगार के अवसर तेजी से बढ़ रहे हैं।