इंदौर से खंडवा के बीच नई डबल रेल लाइन बनने जा रही है, जिससे इंदौर का रेल नेटवर्क और मजबूत होगा। रेलवे ने इस डबल ट्रैक के सर्वे के लिए 2.24 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।
इंदौर-खंडवा रेल मार्ग को मिलेगी डबल लाइन
- इंदौर से खंडवा के बीच अब डबल लाइन बिछाई जाएगी।
- रेलवे ने इस सर्वे की मंजूरी दे दी है।
- इस प्रोजेक्ट से महाराष्ट्र से सीधा जुड़ाव होगा और 13 गांव कनेक्ट होंगे।
2 हजार करोड़ से ज्यादा की लागत
- रतलाम-महू-खंडवा-अकोला ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट के जरिए इंदौर का डेड एंड खत्म होगा।
- इस प्रोजेक्ट को 2008 में विशेष दर्जा मिला था।
- इसकी कुल लागत 2 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा होगी।
- पिछले साल बजट में इसे 910 करोड़ रुपये मिले थे।
बड़ी सुरंगें और डायवर्टेड रेल लाइन
- रेलवे ने पातालपानी से बलवाड़ा तक 468.65 करोड़ रुपये की लागत से नई रेल लाइन के टेंडर जारी किए हैं।
- इस प्रोजेक्ट में 4 किमी लंबी दो बड़ी सुरंगें भी बनाई जाएंगी।
इंदौर को मिलेंगी ज्यादा ट्रेनें
- वन विभाग की जमीन को छोड़कर कई हिस्सों में काम तेजी से चल रहा है।
- सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर से खंडवा तक एक और रेल लाइन डालने की मांग की थी।
- डबल लाइन बनने से इंदौर को ज्यादा ट्रेनें मिल सकेंगी और यात्रा सुविधाएं बढ़ेंगी