प्रयागराज में महाकुंभ के सफल आयोजन के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सफाईकर्मियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। अब सफाईकर्मियों की तनख्वाह दोगुनी होगी और उन्हें अप्रैल में 10,000 रुपये का बोनस भी मिलेगा।
अब मिलेगी दोगुनी सैलरी
पहले सफाईकर्मियों को 8 से 9 हजार रुपये प्रति माह वेतन मिलता था, लेकिन अब सीएम योगी ने इसे बढ़ाकर 16,000 रुपये प्रति माह करने की घोषणा की है। अप्रैल से सभी सफाईकर्मियों को यह नया वेतन मिलेगा।
अप्रैल में 10,000 रुपये का बोनस
सीएम योगी ने सफाईकर्मियों के लिए अप्रैल महीने में 10,000 रुपये का बोनस देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि यह बोनस सफाईकर्मियों के बैंक खाते में अप्रैल में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
सीएम योगी ने सफाईकर्मियों को किया सम्मानित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार सुबह प्रयागराज पहुंचे। वहां उन्होंने संगम तट पर सफाई अभियान में हिस्सा लिया और सफाईकर्मियों के साथ भोजन भी किया। इस दौरान उन्होंने सफाईकर्मियों को सम्मानित किया और उनकी मेहनत की सराहना की।